TOP NEWS

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अम्बेडकर जयंती पर अनेक सेवा कार्य किए गए - शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का लिया संकल्प


श्रीगंगानगर : मारवाड़ी युवा मंच, मुख्य शाखा, श्रीगंगानगर की नई कार्यकारिणी द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर अनेक सेवा कार्य किए गए। सचिव हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम गोल बाजार स्थित अम्बेडकर चौक पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्पमाला अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया गया। तत्पश्चात् सेवा कार्यों के तहत स्थाई दूध प्रकल्प के 208वें सप्ताह राजकीय चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को 20 लीटर गर्म दूध तथा 120 पैकेट बिस्कुट वितरित किए गए।

सेवा कार्यों की श्रृंखला में सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में गौवंश को श्रद्धाभाव से तीन सवामणी खिलाई गई। इसके साथ-साथ पक्षी विहार में पक्षियों के लिए भी एक सवामणी लगाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष विविध बिहाणी, सचिव हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, उपाध्यक्ष ऋषभ जैन, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, गौरव मित्तल, राकेश गोयल (रिंकू), मदन सिंगल, दीपक जैन, गजेंद्र गोयल, शिव सिंगल, सुनील गर्ग (बाबू) सहित मारवाड़ी युवा मंच, मुख्य शाखा, श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ