कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट लक्ष्मीकांत सैनी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर महात्मा ज्योतिबा फुले का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है, वे उन्हें अपना गुरु मानते थे। नारी शिक्षा में उनके द्वारा दिए गए योगदान का व्याख्यान करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले वह प्रथम व्यक्ति थे, जिन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सैनी समाज कर्मचारी-अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बजरंग सैनी ने ज्योतिबा फुले के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना में ज्योतिबा फुले के विचार समानता की आधारशिला है। राजेन्द्र सैनी ने ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर राजस्थान सरकार का सर्व समाज की तरफ से आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में काशीराम सैनी, भागीरथ सैनी, राजेंद्र सैनी, हनुमान सैनी, रवि कुमार सैनी, विक्रम सैनी, मुकेश सैनी, मंगल सैनी, नरेन्द्र सैनी, प्यारेलाल सैनी, विजय सैनी, अंकित सैनी, विमला सैनी, मिनाक्षी सैनी, अपराजिता सैनी, रेणू सैनी सहित सैनी समाज के अनेक महिलाओं-पुरुषों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों का अपने जीवन में पालन करने, भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि सामाजिक कुरीतियों का विरोध करने तथा एक समतामूलक समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने की शपथ ली। इस अवसर पर सैनी समाज पदाधिकारी, सदस्य एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ