TOP NEWS

माँ श्रीयादे मंदिर समिति की संचेतन झांकियों ने सबका मन मोहा - भारी तादाद में कुम्हार समाज के लोग शोभायात्रा में हुए शामिल


श्रीगंगानगर : श्री रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में कुम्हार समाज की माँ श्रीयादे मंदिर समिति द्वारा संचेतन झांकियों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई गई।


कार्यक्रम संयोजक सत्य रत्तीवाल ने बताया कि श्री राणा प्रताप कॉलोनी स्थित श्री गोवर्धन राम छापरवाल कुम्हार शिक्षण संस्थान में विशेष रूप से ट्रॉली पर श्री यादे माता तथा श्री दक्ष प्रजापति महाराज की संचेतन झांकियां सजाई गई। बच्चों ने श्री यादे माता तथा श्री दक्ष प्रजापति महाराज का स्वरूप धरा।


संचेतन झांकियां वाहनों के काफिले के साथ श्री राणा प्रताप कॉलोनी स्थित श्री गोवर्धन राम छापरवाल कुम्हार शिक्षण संस्थान से सुखाडिय़ा सर्किल स्थित गोपीराम गोयल की बगीची पहुंची तथा शोभा यात्रा में शामिल हुई।
सुखाडिय़ा सर्किल से शोभा यात्रा के पूरे रास्ते कुम्हार समाज के लोगों ने जय श्रीराम’ ''श्री यादे माता की जय’ तथा ‘श्री दक्ष प्रजापति महाराज की जय’ के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। भारी तादाद में कुम्हार समाज के लोग पैदल एवं चौपहिया वाहनों द्वारा पूरे रास्ते शोभा यात्रा में शामिल हुए तथा सभी में भारी उत्साह देखने को मिला। श्री यादे माता तथा श्री दक्ष प्रजापति महाराज की संचेतन झांकियों ने सबका मन मोह लिया।


इस अवसर पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलाद राय टाक, फूलचंद छापरवाल, प्रेम छापोला, सत्य रतिवाल, वेदप्रकाश टाक, कृष्ण ढुंढाड़ा, गुरजंट सिंह, साधुराम भोभरिया, जगदीश ढुंढाड़ा, प्रेम घोड़ेला, महेंद्र किरोड़ीवाल, कमलेश वर्मा, अमित कारगवाल, रामप्रताप चांदोरा, पारस सेवटा, पवन माहर सहित भारी संख्या में कुम्हार समाज के महिलाएं-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग, युवा व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ