TOP NEWS

जल-जंगल-जमीन का कानूनी हक दिलाएगी कांग्रेस - कुलदीप इंदौरा का पीलीबंगा क्षेत्र में तूफानी जनसम्पर्क



श्रीगंगानगर: जल-जंगल-जमीन का कानूनी हक दिलाया जाएगा। वन अधिकार कानून वाले पट्टों का एक साल में फैसला हो जाएगा। ये वादा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने किया। पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जनसम्पर्क सभाओं को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति और हर वर्ग की गिनती की जाएगी। 

एससी/एसटी की जितनी जनसंख्या है, उतना ही बजट होगा। संवैधानिक संशोधन द्वारा 50 प्रतिशत सीमा हटाकर एससी/एसटी/ ओबीसी का आरक्षण का पूरा हक दिलाया जाएगा। अपनी धरती-अपना राज के तहत जहां एसटी सबसे ज्यादा, वहां वैसा लागू किया जाएगा। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कमजोर आदमी की आवाज उठाई है। भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।


अपने सम्बोधन में विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जोरदार प्रदर्शन करेगी। जनसम्पर्क की शुरूआत मिर्जावाली मेर से हुई, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी जगह कुलदीप इंदौरा को मतदाताओं से भरपूर समर्थन मिला। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ