सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर सहित कार्यकर्ता जनसम्पर्क अभियान में होंगे शामिल
प्रात: 11 बजे घमडिय़ा में जनसभा, प्रात: 11.30 बजे संघर में जनसभा, दोपहर 12.15 बजे पालीवाला में जनसभा, दोपहर 1 बजे रामसरा जाखड़ान में जनसभा, दोपहर 2 बजे सिंधुवाला में जनसभा, दोपहर 2.30 बजे 8 एसएचपीडी मे जनसभा, दोपहर 3 बजे सरदारगढ़़ में जनसभा, दोपहर 3.30 बजे जैतसर में जनसभा, सायं 4 बजे गुडली में जनसभा, सायं 4.30 बजे रघुनाथपुरा में जनसभा, सायं 5 बजे बीरमाना में जनसभा, सायं 6 बजे संगीता में जनसभा,
सायं 6.15 बजे पदमपुरा मेड़ी बाईपास में स्वागत-सम्मान, सायं 6.30 बजे जानकीदासवाला में जनसभा, सायं 6.45 बजे करमलीवाली में स्वागत-सम्मान, सायं 7.15 बजे माणकसभा में जनसभा, सायं 7.30 बजे सूरतगढ़ शहर खेजड़ी मंदिर में जनसभा, रात्रि 8.30 बजे शिवबाड़ी, बड़ोपल, सूरतगढ़ शहर में जनसभा तथा रात्रि 9.30 बजे भग्गू वाला कुआँ,
सूरतगढ़ में जनसभा का कार्यक्रम रहेगा। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। समस्त कांग्रेसजनों एवं आमजन से 7 अप्रैल, रविवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा की जनसभाओं में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ