TOP NEWS

रायसिंहनगर के गांवों में कुलदीप इंदौरा का तूफानी जनसम्पर्क - विधायक सोहनलाल नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि रहे मौजूद


श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने सोमवार को रायसिंहनगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तूफानी जनसंपर्क किया। उन्होंने लुहारा, समेजा कोठी, 40 एनपी, दांदेवाला, लक्खाहाकम, भादवांवाला, समेजा, बाजूवाला, रतनेवाला, 8 बीजीडी आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर जनसंपर्क किया। 

कुलदीप इंदौरा ने कहा कि उन्होंने गरीब, दलित, युवा, महिला वर्ग और मजदूर व किसान की आवाज हमेशा उठाई है। इनके संघर्ष में कभी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विश्वास दिलाता हूं कि इन वर्गों के हितों के लिए साथ खड़ा मिलूंगा। श्री इंदौरा ने कहा कि भाजपा सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों को पोषित कर रही है। किसान, मजदूर आम लोगों की उन्हें कोई परवाह नहीं है।

इस अवसर पर सभाओं के दौरान रायसिंहनगर विधायक सोहनलाल नायक, सरपंच काका सिंह, वीरेंद्र गोदारा, सरपंच सीताराम, सरपंच विनोद डेलू, जगतार सिंह, बलदेव बराड़, लखवीर सिंह समरा, सरपंच राजकुमार शर्मा, जिला परिषद सदस्य दीपेश नायक, नवनीत शर्मा, नरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच हेतराम, हरिसिंह गोदारा, खुश दंदीवाल, जिला परिषद सदस्य बंता सिंह, डायरेक्टर गुरदीप कौर, पूर्व सरपंच जागीर कौर, सरपंच महेंद्र सिंह बावरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिलाएं-पुरुष उपस्थित थे। मतदाताओं ने कुलदीप इंदौरा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ