श्रीगंगानगर : लायंस क्लब इंटरनेशनल (प्रांत 3233 ई-1) की इकाई लायंस क्लब श्रीगंगानगर सैंटर द्वारा पूर्व जोन चेयरमैन लायन आशीष अरोड़ा का जन्म दिवस गौ सेवा कर मनाया। क्लब अध्यक्ष दीपक वाट्स ने बताया कि सुखाडिया सर्किल स्थित रोड़ गौशाला में क्लब सदस्यों द्वारा हरे चारे की 11 सवामनी के साथ गौ सेवा कार्य किया।
सचिव मनोज मिड्ढा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से रीजन चेयरमैन योगेश लीला व जोन चेयरमैन एमजेएफ संदीप अनेजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े..भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की जीत राजस्थान की बड़ी जीतों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाएगी |
पूर्व अध्यक्ष केवल सचदेवा, एमजेएफ परविंदर लूना व कमल चराया (पार्षद) सचिव मनोज मिड्ढा, प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश परनामी, वरिष्ठ लायन श्याम गौस्वामी, पंकज नागपाल, राहुल मुंजाल, सुनील सचदेवा आदि ने गौ सेवा में सहयोग किया। गौ सेवा उपरांत गौशाला में ही आशीष अरोड़ा के जन्म दिवस का केक काटा गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
योगेश लीला व संदीप अनेजा ने श्री अरोड़ा बधाई देते हुए गौ सेवा को अत्यंत नेक व पुनीत कार्य बताया। अध्यक्ष दीपक वाट्स ने कहा गौ सेवा से बढ कर कोई सेवा कार्य नहीं है।
0 टिप्पणियाँ