TOP NEWS

लायंस सैंटर द्वारा बैसाखी पर्व पर जरूरतमंदों को भोजन वितरण




श्रीगंगानगर : लायंस क्लब इंटरनेशनल की इकाई लायंस क्लब श्रीगंगानगर सैंटर द्वारा बैसाखी पर्व व वरिष्ठ लायन केवल सचदेवा का जन्म दिवस राजकीय चिकित्सालय में रोगियों व उनके परिजनों को भोजन वितरण कर मनाया।

क्लब अध्यक्ष दीपक वाट्स ने बताया कि सूरतगढ़ रोड़ पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा वार्ड के सामने लायंस क्लब सैंटर के सदस्यों द्वारा लंगर वितरण किया गया। 

इस अवसर पर जोन चेयरमैन एमजेएफ संदीप अनेजा व पूर्व जोन चेयरमैन आशीष अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील सचदेवा ने बताया कि अध्यक्ष दीपक वाट्स, केवल सचदेवा, ज्योति सचदेवा, विक्रम सुथार, सुभाष पठानवाला, डिंपल आदि क्लब सदस्यों ने लंगर वितरण में सहयोग किया। 

जोन चेयरमैन एमजेएफ संदीप अनेजा ने लायंस क्लब सैंटर द्वारा समाज हित में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए जरूरतमंदों में भोजन वितरण को अत्यंत नेक व पुनीत सेवा कार्य बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ