TOP NEWS

स्कूल शिक्षा परिवार श्रीगंगानगर ब्लॉक के मुकेश सेठी लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने


श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल 2024: स्कूल शिक्षा परिवार श्रीगंगानगर ब्लॉक का लगातार तीसरी बार अध्यक्ष मुकेश सेठी को बनाया गया है। राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के श्रीगंगानगर ब्लॉक के अध्यक्ष पद के चुनाव जिलाध्यक्ष राजीव खेतान के मार्गदर्शन में पुरानी आबादी स्थित किड्स कैंप स्कूल में सम्पन्न हुए। 

इस मौके पर श्रीगंगानगर ब्लॉक के प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से मुकेश सेठी को पुन: आगामी दो वर्षों के लिए श्रीगंगानगर ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया। 

जिलाध्यक्ष राजीव खेतान के अनुसार मुकेश सेठी का गत दो वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा है तथा उनके द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में प्राइवेट स्कूलों एवं विद्यार्थियों के हित में अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया जा रहा है। मुकेश सेठी द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से उन्हें लगातार तीसरी बार श्रीगंगानगर ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया तथा फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी गई। 

नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश सेठी ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सबको साथ लेकर पूर्व से और अधिक सक्रिय होकर कार्य करने तथा प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करवाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा परिवार पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ