TOP NEWS

लॉयन्स क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व’ में हुआ सेवा का सत्कार - प्रान्तपाल ने एमजेएफMJF लॉयन योगेश लीला को लॉयन विभूषण से नवाजा

रीजन कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक सम्पन्न, लॉयनिज्म की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

 

श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल 3233-ई-1 रीजन-9 द्वारा रीजन कॉन्फ्रेंस ‘अथर्व-2024’ का समारोहपूर्वक भव्य आयोजन किया गया। रीजन कॉन्फ्रेंस के पीआरओ एमजेएफ लॉयन अंकित जैन ने बताया कि सूरतगढ़ रोड स्थित ऑर्बिट पैलेस में हुई रीजन कान्फ्रैंस के मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन एमजेएफ लॉयन रोशन सेठी, स्टार ऑफ दी डे प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन ओ.पी. गग्गड़़, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल पीएमजेएफ लॉयन सुमेर जैन तथा विशिष्ट अतिथि सह प्रांतपाल द्वितीय एमजेएफ लॉयन सुधीर बाजपेई, पूर्व प्रांतपाल लॉयन ज्योति कांडा, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन प्रभा सिंघवी तथा चीफ एडवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन पीएमजेएफ लॉयन बनवारी लाल गोयल थे। लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ने आतिथ्य क्लब का दायित्व बखूबी निभाया।

कार्यक्रम में अतिथियों सहित मुख्य संरक्षक पीएमजेएफ लॉयन पुरुषोत्तम गोयल, मुख्य संयोजक एमजेएफ लॉयन नरेश बड़ोपलिया, मुख्य सलाहकार लॉयन विवेक आहुजा, मुख्य मार्गदर्शक लॉयन बलवीर सिंह गहलोत, प्रधान संपादक एमजेएफ लॉयन अजयप्रकाश मित्तल, रीजन सचिव लॉयन चन्द्रमोहन शर्मा, जोन चेयरमैन लॉयन योगेश बंसल, लॉयन दीपक सचदेवा, एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा, लॉयन मनोज गोयल ‘मंगल’ आदि मंचासीन थे।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कॉलर प्रेजेंटेशन आतिथ्य क्लब सचिव एमजेएफ लॉयन गौरव मित्तल द्वारा किया गया। तत्पश्चात् रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला ने रीजन कॉन्फ्रेंस के शुरुआत की घोषणा की। लॉयन लेडी प्रेक्षा बोरड़ अरोड़ा ने ध्वज वंदना की। मुख्य संयोजक एमजेएफ लॉयन नरेश बड़ोपलिया द्वारा सभी आए हुए अतिथियों एवं सभी क्लबों के पदाधिकारियों, सदस्यो व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। 

रीजन-9 के चारों जोन चेयरमैन द्वारा अपने-अपने लॉयन्स क्लबों के सेवा कायों का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इमिजेट पास्ट रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला का जीवन परिचय प्रभावशाली शब्दों में दिया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में सेवा सर्वोपरि का संदेश दिया। कार्यक्रम में सेवा गतिविधियां भी की गई। क्लब सदस्यों ने बहुत ही उत्साहित होकर संगीतमय तरीके से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। बैनर प्रेजेंटेशन के अन्तर्गत एमजेएफ लॉयन अनुपमा आहुजा ने सभी लॉयन्स क्लबों के सेवा कार्यों व गतिविधियों का उल्लेख किया तथा रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला एवं उनकी धर्मपत्नी लॉयन लेडी दिव्या लीला व सुपुत्र अथर्व लीला के नेतृत्व में सुसज्जित तरीके से जोनवाईज बैनर प्रेजेंटेशन स्वीकार किया, जिसमें सभी क्लबों की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही।

द्वितीय सह प्रांतपाल के उम्मीदवार लॉयन प्रदीप शेरेवाला ने अपने उदबोधन में सबसे वोट के लिए आह्वान किया। अतिथियों तथा रीजन चेयरमैन एमजेएफ लॉयन योगेश लीला द्वारा इस कार्यक्रम मे रीजन के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘लॉयन ऑफ दी रीजन’ के अवार्ड से लॉयन गौरव अरोड़ा को सम्मानित किया गया। रीजन के सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य ‘दृष्टि ही सृष्टि’ के अन्तर्गत प्रोजेक्ट प्रभारी लॉयन पवन अग्रवाल व एमजेएफ लॉयन अंकित जैन का विशेष सम्मान किया गया। सभी पूर्व रीजन चेयरमैन एमजेएफ, केबिनेट मैम्बर तथा बीकानेर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, अनूपगढ़ के सभी पूर्व रीजन चेयरमैन का भी अभिनंदन-सम्मान किया गया। 

इस कार्यक्रम में पीड़ित मानवता के उत्थान के लिए सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने पर रीजन-9 के सभी 13 लॉयन्स क्लबों तथा 2 लियो क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। सभी क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों में सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रकल्प के प्रोजेक्ट प्रभारी का भी सम्मान किया गया। बैनर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ग्रेटर, द्वितीय पुरस्कार लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास तथा तृतीय पुरस्कार लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर सनराईज को मिला। सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति पर प्रथम पुरस्कार लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर क्लासिक, द्वितीय पुरस्कार लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास तथा तृतीय पुरस्कार लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर सेंटर सिटी एवं लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ग्रेटर को दिया गया। 
 
इसी कार्यक्रम के दौरान लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया को इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जी-22 जयपुर राष्ट्र सम्मेलन में आदर्श प्रतिभा रतन-2024 से सम्मानित करने पर उनका भी अभिनंदन किया गया। लॉयन राजकुमार गोयल (जम्मू वाले) द्वारा 70 हजार अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर वितरण में अग्रणी भूमिका निभाने पर सम्मान किया गया। इस मौके पर एनएन हाउस के नितिश गुप्ता तथा आदर्श कम्प्यूटर के नवीन नरूला को भी सम्मानित किया गया। आये हुए सभी लॉयन सदस्यों को शानदार किट भेंट की गई।

कार्यक्रम मे रीजन-9 के सभी लॉयन्स क्लबों द्वारा वर्षभर किए गए पीड़ित मानवता की सेवार्थ किए जा रहे सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी गई, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। शानदार मंच संंचालन के लिए एमजेएफ लॉयन विनोद बिहाणी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रीजन-9 के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे तथा सबका जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था। सफल आयोजन के लिए आतिथ्य क्लब लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर के अध्यक्ष लॉयन गौरव गोयल ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद प्राप्त किया तथा शानदार प्रीतिभोज का लुत्फ भी उठाया।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ