TOP NEWS

दिल्ली-एनसीआर NCR : घर से आ रही थीं अजीब आवाजें, दरवाजा खुला तो सभी रह गए हैरान


गुरूग्राम. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा पुलिस ने एक साथ पांच स्पा सेंटरों पर छापा मारकर 17 लड़कियों के साथ 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक यह हाल के दिनों की सबसे बड़ी कार्रवाई है. गुरुग्राम पुलिस ने एक साथ छापेमारी कर एक बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा के स्पा सेंटरों में देह व्यापार की खबरें अक्सर आती रहती हैं।

हाल ही में हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के पांच स्पा सेंटरों में देह व्यापार का काला खेल चल रहा है. सोमवार शाम को पुलिस ने एक प्लान तैयार किया और इसके तहत वे ग्राहक बनकर पहुंचे. इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस की पांच टीमें लगाई गईं. इस कार्रवाई में पुलिस ने 17 लड़कियों को बचाया. पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि वे पैसों के लिए पिछले कई महीनों से स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति का काम कर रही थीं।


स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था

हरियाणा पुलिस ने मानेसर थाने में स्पा सेंटर के पांच मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस छापेमारी में स्पा सेंटर में काम करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार शाम को मानेसर पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर स्पेशल ऑफिसर एसीपी हेडक्वार्टर सुशीला के नेतृत्व में पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया. पांच पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और दो-दो हजार रुपये देकर उन्हें फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया।

सोमवार शाम को पांच टीमें इस काम में लगाई गई. पहली टीम सेक्टर-2 स्थित आम्रपाली की बिल्डिग में पहुंची. दूसरी टीम सिल्की स्पा सेंटर पहुंची, तीसरी टीम न्यू आरोमा स्पा सेंटर पहुंची, चौथी टीम न्यू पैलेस स्पा और पांचवी टीम जेड ब्लैक स्पा सेंटर पहुंची. इन सभी स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान ग्राहक और युवतियां मिलीं.


17 लड़कियां पकड़ी गईं

पुलिस की छापेमारी के दौरान ग्राहक और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. पुलिस की पहली टीम ने जब छापा मारा तो वहां छह लड़कियां और चार ग्राहक मिले. सिल्की स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान तीन लड़कियां और दो ग्राहक मिले, एनएसयू पैलेस स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान तीन लड़कियां और एक ग्राहक मिले, जेड-ब्लैक स्पा सेंटर में भी लड़कियां और ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले.












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ