TOP NEWS

नरेगा मजदूरी 400 रूपये प्रतिदिन तथा महिला मुखिया के खाते में हर वर्ष एक लाख रुपये देगी कांग्रेस : शेखावाटी

जिला कांग्रेस एससी विभाग सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में किया जनसम्पर्क


श्रीगंगानगर : जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, जिला एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश नागर, पं. राधेश्याम शर्मा, रोहित शेखावाटी, शेर सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं से मिलकर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया तथा 19 अप्रैल को ईवीएम में हाथ के निशान वाला बटन दबाकर वोट देने का आह्वान किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने कांग्रेस घोषणा-पत्र में देश के मतदाताओं से किए कांग्रेस के वादे गरीब परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में एक लाख रूपये प्रतिवर्ष या प्रतिमाह 8500 रुपये प्रतिमाह देने, नरेगा के मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी 400 रुपये करने सहित कांग्रेस के घोषणा-पत्र की 5 गारंटी 25 न्याय को विस्तार से चर्चा कर समझाते हुए कहा कि आपका कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट न केवल कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करेगा, अपितु भारत को बुलंद करने का काम करेगा।



इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के लिए कांग्रेस तथा गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सभाओं के माध्यम से, जनसम्पर्क के माध्यम से, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से तथा डोर-टू-डोर पहुंचकर कांग्रेस घोषणा-पत्र में किए गए वादों को जन-जन तक पहुंचाकर हिंदुस्तान में इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का आह्वान कर रहे हैं।

एससी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश नागर तथा उनकी कार्यकारिणी के तमाम नेता-पदाधिकारी श्रीगंगानगर जिले की सभी तहसीलों में टोलियां बनाकर घर-घर जाकर कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक वोट की अपील कर रहे हैं तथा सभी जगह मतदाताओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए राजेश नागर ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा की 5 लाख वोटों से जीत का दावा किया है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ