TOP NEWS

कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर किया फोकस : राजेश नागर

जिला कांग्रेस एससी विभाग ने श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में किया जोरदार जनसम्पर्क

श्रीगंगानगर: जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष राजेश नागर के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी मतदाताओं से मिलकर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया तथा 19 अप्रैल को ईवीएम में हाथ के निशान वाला बटन दबाकर वोट देने का आह्वान किया।

श्रीकरणपुर विधानसभा के गांव 6 जीजीएस में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है। 

इन सभी वर्गों के सर्वांगीण उत्थान के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी। कांग्रेस का घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है। यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम्स के फायदे दिलाना है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा-पत्र की 5 गारंटी 25 न्याय को विस्तार से चर्चा कर समझाते हुए कहा कि आपका कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट न केवल कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करेगा, अपितु भारत को बुलंद करने का काम करेगा।

जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के लिए अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सभाओं के माध्यम से, जनसम्पर्क के माध्यम से, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से तथा डोर-टू-डोर पहुंचकर कांग्रेस घोषणा-पत्र में किए गए वायदों को जन-जन तक पहुंचाकर कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाकर हिन्दुस्तान में इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का आह्वान कर रहे हैं। 

सभी जगह मतदाताओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए राजेश नागर ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा की भारी अंतर से रिकॉर्ड जीत का दावा किया है। इस अवसर पर शेरा राम, कुशाल चन्द, द्वारका प्रसाद, बंशी राम, जान्दू राम, भीम सैन, शरण सिंह, बलकार सिंह, प्रवीण ढिलौड़, वीर सिंह सिवान, सुरेश ढिलौड़, राजेन्द्र ईटकान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों सहित जिला कांग्रेस एससी विभाग पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ