इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को अपार मत व समर्थन देने के लिए जताया मतदाताओं का आभार
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में मतदान के पश्चात् कांग्रेसजन व आमजन से प्राप्त सकारात्मक फीडबैक पर जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा की भारी मतों से जीत का विश्वास व्यक्त किया है।श्यामलाल शेखावाटी ने कहा कि मतदान के पश्चात् श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में इस बार कमल नहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले हैं तथा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कुलदीप इंदौरा की जीत के प्रति पूर्णतया आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी लहर बेअसर हो गई है तथा जागरूक मतदाता समझ गया है कि ‘हाथ ही हालात’ बदल सकता है।
संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने राजस्थान में कांग्रेस द्वारा भाजपा से ज्यादा सीटें जीतने तथा केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया है।
0 टिप्पणियाँ