TOP NEWS

शहरी रोजगार मिलेगा तथा न्यूनतम नरेगा मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन देगी कांग्रेस : बाबूलाल नहाडिया

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने किया इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जनसम्पर्क



श्रीगंगानगर : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) शाखा सूरतगढ़ तहसील अध्यक्ष बाबूलाल नहाडिया के नेतृत्व में इंटक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं से मिलकर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया तथा मतदाताओं से 19 अप्रैल को ईवीएम में कांग्रेस के हाथ के निशान वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। 
तहसील अध्यक्ष बाबूलाल नहाडिया ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रत्येक महिला मुखिया के बैंक खाते में एक लाख रुपये प्रत्येक प्रतिवर्ष यानी प्रतिमाह 8500 रु देने, नरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी 400 रुपये करने, शहरी रोजगार देने सहित पांच गारंटी है, जिसे इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा तत्काल लागू किया जाएगा। 

उन्होंने श्रमिकों सहित जन-जन से आह्वान किया कि उनका एक-एक वोट न केवल कांग्रेस पार्टी को जीताने का काम करेगा, बल्कि भारत में हिटलरशाही शासन को खत्म करेगा तथा संविधान को बचाने का काम करेगा। इसलिए संविधान को बचाना है


यह भी पढ़े…सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग से 2 बार धमकी मिल चुकी है


हिटलरवादी राज को खत्म करना है, मजदूरों व बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है, मजदूरों को चंद पूंजीपतियों के शोषण से बचाना है तो कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है। उन्होंने तहसील में इंटक संगठन की सभी यूनियनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाने के लिए पूरी सक्रियता से एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा है।

अरोड़वंश समाज सहित सर्व समाज से कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने का आह्वान :- पूर्व पार्षद रवि नागपाल ने अरोड़वंश समाज सहित सर्व समाज के मतदाताओं से 19 अप्रैल, शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करके विजयी बनाने का आह्वान किया है। 

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कुलदीप इंदौरा जीतने के बाद सबकी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे तथा इलाके की आवाज़ को दिल्ली तक पहुंचाएंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ