सम्मान समारोह में श्रमिकों का सम्मान किया गया
श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल 2024: लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस पर उद्यमी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सचिव चन्द्रशेखर गौड़ ने बताया कि उद्योग विहार रीको स्थित राज फलेवर (राज जीरा वाले) पर बृहस्पतिवार सायं हुए इस कार्यक्रम में लगभग 30 सदस्यों ने भाग लिया।इस मौके पर संजय अग्रवाल (साधुराम संजयकुमार), वरुण इंडस्ट्रीज से अमित आहूजा, सत्यनारायण रत्तीवाल श्रीराम पिलर वाले, विनोद सिंगल शिव इंडस्ट्री, गौरव बख्शी राज ग्रुप इंडस्ट्रीज, बलराम वर्मा दिव्या ज्योति एंटरप्राइजेज आदि को संगठन से जोड़ा गया। तत्पश्चात् श्रमिकों के सम्मान कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अनंता मेडिकल पर लगभग 40 वर्षों से सेवाएं दे रहे रामकिशन, एसएम पावर किंगडम पर सेवाएं दे रहे वीर बली तथा राज जीरा पर सेवाएं दे रहे लूणाराम, सीता देवी व उत्तम दास को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लघु उद्योग भारती श्रीगंगानगर इकाई के अध्यक्ष गौरव बगडिय़ा ने बताया कि लघु उद्योग भारती की अनेकों उपलब्धियां हैं, जिसमें बड़ी उपलब्धि भारत सरकार के स्तर पर प्रयास कर अलग से एमएसएमई मंत्रालय बनाना, जीएसटी काउंसिल में लघु उद्योग भारती के सदस्यों को शामिल करना, देशभर में छोटे-छोटे उद्योगों पर जो सामान जीएसटी लगाई गई थी उसको क्षेत्र के अनुसार कम करने का काम भी लघु उद्योग भारती ने बखूबी करवाया है। समय-समय पर छोटी-छोटी इकाइयों की समस्याओं के निराकरण के लिए लघु उद्योग भारती राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर लगातार आवाज उठा रही है एवं समस्याओं का प्रभावी निराकरण भी करवा रही है। स्थानीय स्तर पर रीको में लगातार बिजली कट का मुद्दा भी पूरे जोर-शोर से लघु उद्योग भारती ने उठाया है।
लघु उद्योग भारती के प्रांत सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाला संगठन है। यह अनुशासित और राष्ट्र हित व उद्योग हित में काम करने वाला एकमात्र एमएसएमई सेक्टर का संगठन है। देश में लघु उद्योग भारती के कार्य करने से छोटे-छोटे उद्योगों को लगातार प्रोत्साहन मिलने लगा है। उद्योगों से जुड़ी हर क्षेत्र की समस्या को लघु उद्योग भारती के प्लेटफार्म पर शीघ्रता से पहुंचाया जाता है और उस समस्या का निराकरण भी करवाया जाता है।
प्रांत सचिव संजय अग्रवाल ने आह्वान किया कि हमें हमारे औद्योगिक कार्य को राष्ट्र हित में समर्पित करके, सामान्य जनजीवन को आसान बनाने के लिए राष्ट्र हित की सोच से कार्य करना चाहिए, जिससे हमें आत्म संतुष्टि भी मिलती है।
लघु उद्योग भारती के स्नेह मिलन कार्यक्रम में इकाई सचिव चंद्रशेखर गौड़ तथा संरक्षक राजेश जैन ने भी राष्ट्र एवंं संगठन हित में सारगर्भित विचार व्यक्त किए। मंच संचालन कोषाध्यक्ष राहुल जैन ने किया। इस अवसर पर गौरव बख्शी, विनोद सिंघल, टेकचंद बंसल, राजेश गुप्ता, आकाश नागपाल, अजय काठपाल, वीरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, अमित आहूजा, रविंद्र यादव, भारत सीड्स आदि लघु उद्योग भारती के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने राज जीरा फैक्ट्री का भ्रमण भी किया। कार्यक्रम के अंत में राज जीरा फैक्ट्री संचालक आकाश नागपाल सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया तथा शांति पाठ से स्नेह मिलन का समापन हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लघु उद्योग भारती श्रीगंगानगर इकाई के अध्यक्ष गौरव बगडिय़ा ने बताया कि लघु उद्योग भारती की अनेकों उपलब्धियां हैं, जिसमें बड़ी उपलब्धि भारत सरकार के स्तर पर प्रयास कर अलग से एमएसएमई मंत्रालय बनाना, जीएसटी काउंसिल में लघु उद्योग भारती के सदस्यों को शामिल करना, देशभर में छोटे-छोटे उद्योगों पर जो सामान जीएसटी लगाई गई थी उसको क्षेत्र के अनुसार कम करने का काम भी लघु उद्योग भारती ने बखूबी करवाया है। समय-समय पर छोटी-छोटी इकाइयों की समस्याओं के निराकरण के लिए लघु उद्योग भारती राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर लगातार आवाज उठा रही है एवं समस्याओं का प्रभावी निराकरण भी करवा रही है। स्थानीय स्तर पर रीको में लगातार बिजली कट का मुद्दा भी पूरे जोर-शोर से लघु उद्योग भारती ने उठाया है।
लघु उद्योग भारती के प्रांत सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाला संगठन है। यह अनुशासित और राष्ट्र हित व उद्योग हित में काम करने वाला एकमात्र एमएसएमई सेक्टर का संगठन है। देश में लघु उद्योग भारती के कार्य करने से छोटे-छोटे उद्योगों को लगातार प्रोत्साहन मिलने लगा है। उद्योगों से जुड़ी हर क्षेत्र की समस्या को लघु उद्योग भारती के प्लेटफार्म पर शीघ्रता से पहुंचाया जाता है और उस समस्या का निराकरण भी करवाया जाता है।
प्रांत सचिव संजय अग्रवाल ने आह्वान किया कि हमें हमारे औद्योगिक कार्य को राष्ट्र हित में समर्पित करके, सामान्य जनजीवन को आसान बनाने के लिए राष्ट्र हित की सोच से कार्य करना चाहिए, जिससे हमें आत्म संतुष्टि भी मिलती है।
लघु उद्योग भारती के स्नेह मिलन कार्यक्रम में इकाई सचिव चंद्रशेखर गौड़ तथा संरक्षक राजेश जैन ने भी राष्ट्र एवंं संगठन हित में सारगर्भित विचार व्यक्त किए। मंच संचालन कोषाध्यक्ष राहुल जैन ने किया। इस अवसर पर गौरव बख्शी, विनोद सिंघल, टेकचंद बंसल, राजेश गुप्ता, आकाश नागपाल, अजय काठपाल, वीरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, अमित आहूजा, रविंद्र यादव, भारत सीड्स आदि लघु उद्योग भारती के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने राज जीरा फैक्ट्री का भ्रमण भी किया। कार्यक्रम के अंत में राज जीरा फैक्ट्री संचालक आकाश नागपाल सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया तथा शांति पाठ से स्नेह मिलन का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ