TOP NEWS

सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति ने राजकीय विद्यालय में इको फ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन भेंट की - आयुर्वेद औषधालय में किया पौधारोपण


श्रीगंगानगर : सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति द्वारा राजकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर नेतेवाला, श्रीगंगानगर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते पौधारोपण किया गया एवं चिकित्सालय में स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों का अवलोकन किया। औषधालय की व्यवस्थाओं की समिति सदस्यों ने मुक्तकंठ से सराहना की।

तत्पश्चात् महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नेतेवाला में बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए इको फ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन भेंट की गई। इंजी. अर्जुन वधवा, हरपाल सिंह सिद्धू, सुरेन्द्र शर्मा, राजेंद्र सारडीवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बच्चों को दृढ़ निश्चय व लगन के साथ मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल करने तथा यथासंभव मोबाईल का कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। 

इस मौके पर अपना घर आश्रम के स्टाफ ने भी विशेष रूप से मौजूद रहकर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को बिस्कुट वितरित किए गए। प्रधानाचार्य प्रियंका यादव ने इको फ्रेंडली सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन भेंट करने तथा डॉ. विनोद कुमार शर्मा (वैद्य) ने पौधारोपण करने के लिए समिति का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिशुपाल, डॉ. युगभूषण वधवा, दौलत राम सैन एवं सतीश अरोड़ा सहित सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ