TOP NEWS

उमंग और उत्साह से आयोजित किया गया बैसाखी मेला - बच्चों को समृद्ध संस्कृति एवं विरासत से कराया अवगत

उमंग और उत्साह से आयोजित किया गया बैसाखी मेला ,बच्चों को समृद्ध संस्कृति एवं विरासत से कराया अवगत


श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2024: विद्यार्थियों को पर्वों-उत्सवों एवं भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए हर्षोल्लासपूर्वक बैसाखी मेला का आयोजन किया गया। टाइनी टॉट्स स्कूल में हुए इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में भारी उमंग-उत्साह देखने को मिला तथा पूरे विद्यालय में भव्य साज-सज्जा की गई, जिससे विद्यालय का पूरा माहौल पंजाबी संस्कृति से ओत-प्रोत नजर आया। 

बैसाखी मेले में जादूगर सम्राट मंगलतारा ने हैरतअंगेज जादुई प्रस्तुतियों द्वारा सबको दांतो तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा गिद्दा-भंगड़ा की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर अनेक फूड स्टॉल भी लगाई गई थी तथा ऊंट सवारी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।

प्राचार्या डॉ. अनुपमा आहूजा ने बैसाखी पर्व के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चेयरपर्सन श्रीमती के.के. आहूजा तथा डायरेक्टर विवेक आहूजा ने बच्चों को अपनी समृद्ध संस्कृति तथा विरासत से अवगत कराते हुए सफल आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ