TOP NEWS

मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन



आज  सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) सादुलशहर, राजकीय महिला महाविद्यालय सादुलशहर,जेबीटी कॉलेज सादुलशहर के सयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में सभी उपस्थित विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मतदान एवं मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ ली।

शारीरिक शिक्षक विपिन मोदी ने सभी उपस्थित सदस्यों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं में जागरूकता फैलाने संबंधी विचारों पर बल दिया।

सहायक आचार्य कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली की रवाना किया। रैली राजकीय महिला महाविद्यालय  से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस महाविद्यालय पहुंची।
चेतराम गोदारा जी ने बताया रैली में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। 

रैली के समापन पर सहा. आचार्य कुलदीप सिंह ने सभी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 
आज के कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी प्रियंका, रजनी, चेतराम गोदारा, श्रीमती राधा रावत, विपिन मोदी, अनिल कुमार, ज्योति ,रामकुमार, मतदाता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ