विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवाब खान ने तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू कर दिया है तथा सौंपे गये इस गहन उत्तरदायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने का विश्वास दिलाया है। विधानसभा अध्यक्ष नवाब खान द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर लोकसभा चुनाव में श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए सक्रियतापूर्वक चुनाव प्रचार किया जा रहा है तथा जनसम्पर्क अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है। नवाब खान ने इस निर्णय के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। वहीं, युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खुशी का इजहार करते हुए, इसे संगठन हित में उचित निर्णय बताते हुए कहा है कि इससे युवाओं में भारी उत्साह है। नवाब खान को विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बहाल करने से कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगे।
0 टिप्पणियाँ