TOP NEWS

अग्र समिति की 17वीं विशाल भजन संध्या में भजनों पर झूमे श्रद्धालु - सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज के भजनों की हुई अमृत वर्षा, गूंजे बालाजी महाराज के जयकारे


श्रीगंगानगर : अग्र समिति, श्रीगंगानगर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की सुख-समृद्धि, खुशहाली व विश्व शांति की मंगल कामना से सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या का बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में हुए इस कार्यक्रम में सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मंडल द्वारा बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया।

प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम अग्र समिति संरक्षक गोपाल मित्तल, सतीश अग्रवाल, अजय प्रकाश मित्तल, कपिल बंसल, पुरुषोत्तम मुंडेवाला, बनवारी लाल गोयल, दिनेश गुप्ता, संजय गुप्ता ने श्री गणेश जी महाराज की पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात् सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मंडल के मदन गोपाल, बृजेश तलवार, प्रेम अग्रवाल ‘गुरुजी’ तथा सुरेंद्र सिंघल ‘पुजारी’ ने मधुर आवाज में भजनों की अमृत वर्षा की गई। ‘म्हाने भरोसो भारी है...’, ‘झालर शंख नगाड़ा बाजे रे बाजे रे...’, ‘झांकीवाले बालाजी थारी अजब निराली माया है...’, ‘दूध की महिमा...’ आदि भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाचने-झूमने लगे तथा भक्तों ने बालाजी महाराज के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।
विशाल भजन संध्या में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, लक्की सिंगल, राजकुमार जैन, रॉबिन हुड आर्मी, संदीप शेरेवाला सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति सपरिवार शामिल हुए। इस मौके पर श्रद्धालु-भक्तों को कड़ी-खिचड़े का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव महेंद्र बंसल, चंद्रेश गोयल, धर्मपाल सिंगल, जेपी गुप्ता, नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, सुरेश खारीवाल, दिनेश गुप्ता, बलवंत चौधरी, सुशील अग्रवाल, एडवोकेट अशोक गर्ग, सुभाष अग्रवाल, अजय अग्रवाल (पेपर), महिला समिति संरक्षक श्रीमती परु बंसल, पूजा मित्तल, शालू सिंगल, श्रीमती सुमन गुप्ता, हेमलता गोयल, सुमन अग्रवाल, नीलम चौधरी, नीलम गुप्ता, मंजू सिंगल, सरिता गुप्ता, अंजू अग्रवाल, सुमन जिंदल, इंदु अग्रवाल सहित अग्र समिति पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में नर-नारी श्रद्धालु-भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अग्र समिति द्वारा सफल आयोजन के लिए शहर की धार्मिक जनता, सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मंडल, श्री श्याम सत्संग भवन, अग्र समिति सदस्यों सहित समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ