TOP NEWS

जन सेवा ट्रस्ट द्वारा भारतीय संस्कृति से जुड़ाव बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक लिखित परीक्षा 19 मई को - बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई चर्चा


श्रीगंगानगर : जन सेवा ट्रस्ट द्वारा बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा भारतीय संस्कृति से जुड़ाव बढ़ाने के लिए 19 मई, रविवार को सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जवाहरनगर स्थित महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज चनाणी ने कहा कि आज के परिदृश्य में माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति तो जागरूक है, 

लेकिन अगर बात संस्कारों की करें तो उसमें बच्चे पिछड़ रहे हैं और वृद्धाश्रमों में संख्या बढ़ रही है। पिछले 8 वर्षों से संपूर्ण भारतवर्ष के वैवाहिक रिश्तों में सहयोग करने वाली संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने, बच्चों में सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति एवं भारतीय संस्कारों के प्रति जागरूकता के लिए श्रीगंगानगर के विभिन्न पार्कों में समय-समय पर संस्कार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में जन सेवा ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक लिखित परीक्षा 19 मई, रविवार को सुखाडिय़ा सर्किल के समीप स्थित सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित की जाएगी।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरीश कंसल ने जानकारी दी कि परीक्षा दो वर्ग जूनियर (कक्षा 5 से 7 तक) एवं सीनियर (कक्षा 8 से 10 तक) में होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। उक्त दोनों वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। 



इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्णतया नि:शुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन फार्म अग्रसेन चौक के समीप स्थित गर्ग ई-मित्रा, 24 ए पब्लिक पार्क स्थित हरियाणा स्वीट्स (रेवाडी बर्फी), ताराचंद वाटिका पुरानी आबादी स्थित गणपति स्टेशनरी, 65 मुखर्जी नगर नेहरू पार्क के नजदीक स्थित डॉ. हरीश कंसल के कार्यालय गो एब्रॉड तथा यूआईटी ऑफिस रोड बालाजी डेयरी के सामने स्थित द एक्वा होम से प्राप्त कर 6 मई, 2024 तक जमा करवाए जा सकते हैं।

इस अवसर पर शिक्षाविद् राजेन्द्र प्रसाद लोहिया, सुभाष गोयल, राजकुमार जिंदल, गुलशन शर्मा, विनोद गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, मंजू गर्ग, राधा शर्मा, ममता गुप्ता, प्रेम कुमार, राजेश अग्रवाल, प्रेम कुमार भार्गव, रमाकांत शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, अजय शुक्ला, डॉ. हरीश कंसल, आदेश अग्रवाल, मंगल चंद डाल, शेखर आसोपा, मनोज चनाणी, सुरेन्द्र चनाणी सहित जन सेवा ट्रस्ट सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं व अभिभावक हेल्पलाइन नम्बर 9414210398 व 9875044800 पर सम्पर्क कर सकते है। जन सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ