AD
only 37,998
OnePlus 12R (Sunset Dune, 8GB RAM, 256GB Storage)
इस मौके पर अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा, सचिव लॉयन रिंकू चावला, कोषाध्यक्ष लॉयन नीरू अनेजा, सीएमडी लॉयन विनोद कुमार सेठी, पूर्व जोन चेयरमैन लॉयन पारूल-डॉ. ब्रह्म भाटिया, लॉयन अनिता-रमेश बलाना, लॉयन शशि-उम्मेद सिंह, लॉयन डॉ. सरिता उपनेजा, ज्येष्ठ भाटिया, सुखनूर सिंह, हर्षदीप बराड़ सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रेमपूर्वक मानसिक रूप से बीमार, विकलांग एवं असहाय प्रभुजनों को अपने हाथ से पौष्टिक व स्वादिष्ट खाना परोस कर सेवा कार्य करके अलौकिक आनंद की अनुभूति की।
AD
ONLY ₹279
Diktmark Heavy Duty 60 Watt AC Soldering Iron Copper Tip With Long Pvc Wire 230V (60)(Multicolor)
अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा ने लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। पूर्व जोन चेयरमैन लॉयन पारूल भाटिया ने नवरात्रि पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सेवा को सर्वोपरि मानने का संदेश देते हुए कहा कि लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल मानवता को समर्पित सेवाभावी संस्था है, जिसके द्वारा निरन्तर मानवता के उत्थान के लिए बढ़-चढक़र सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर विकास द्वारा ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ प्रकल्प के तहत प्रभुजनों की सेवा की गई है।
AD
ONLY
₹899
0 टिप्पणियाँ