आज 10 अक्टूबर 2024 को अश्विन माह,शुक्लपक्ष गुरुवार को सप्तमी तिथि दोपहर 12:31तक उसके बाद उपरांत अष्टमी तिथि शुरू होगी आज नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा उपरांत उत्तरा षाढ़ा अतिगण्ड योग तक,उसके बाद सुकर्मा योग व करण वणिज के बाद विष्टि के बाद बव अर्थात पहले गाय, शेर के बाद मुर्गी के स्वभाव की तरह आज दिन रात का स्वभाव रहेगा,ब्रह्म मुहूर्तप्रातः 04:49 से 05:37 सूर्योदय प्रातः 6:25सूर्यास्त साय 6:01चन्द्रोदय दोपहर 12:55 चन्द्रास्त रात 11:34 तक होगा,शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:37
AD
only 37,998
OnePlus 12R (Sunset Dune, 8GB RAM, 256GB Storage)
राहुकाल दोपहर01:40से 3:07 तक है,चन्द्रमा धनु राशि पर संचार करेगा,आज ऐसे में इस दिन को सातवां नवरात्रि के रूप में ही माना जाएगा, उदय तिथि के अनुसार अष्टमी नवरात्रा अगले दिन शुक्रवार को रखा जाएगा अतः कन्या पूजन भी शुक्रवार के दिन रहेगा,शारदीय नवरात्रि के दौरान सरस्वती पूजा का उत्सव भी मनाया जाता है,जो नवरात्रि के सातवें दिन से लेकर दशहरा के दिन तक चलता है।
AD
ONLY ₹279
Diktmark Heavy Duty 60 Watt AC Soldering Iron Copper Tip With Long Pvc Wire 230V (60)(Multicolor)
ऐसे में आज देवी सरस्वती जी की पूजा की जाती हे जिसका समय आज सुबह 11:22 से शाम 05:28 बजे तक रहेगा आज के दिन देवी सरस्वती जी को अपने शैक्षणिक, व्यावसायिक कार्यों में सफलता के लिए माता से प्रार्थना करते हैं,और फूल, फल और मिठाई चढ़ात,देवी सरस्वती को विद्या, ज्ञान, वाणी और वेदों की जननी कहा जाता है। इसके साथ ही मां सरस्वती को कला,साहित्य और स्वर की देवी भी माना जाता है, इससे जातक के ज्ञान और बुद्धि के स्तर में वृद्धि हो सकती है।
डा ब्रह्म भाटिया, हस्तरेखा एस्ट्रो विशेषज्ञ, 94142 20573
AD
0 टिप्पणियाँ