Rajasthan News : श्रीगंगानगर महर्षि दयानंद बी.एड. कॉलेज, श्रीगंगानगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के बी.एड. के विद्यार्थियों ने पर्यावरण शिक्षाविद् डॉ. दिनेश कुमार बुडानिया के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए महाविद्यालय तथा आसपास के क्षेत्र में छायादार व फलदार पेड़ लगाए।
AD
Boult Audio W20 Truly Wireless in Ear Earbuds with 35H Playtime, Zen™ ENC Mic, 45ms Low Latency, 13mm Bass Drivers, Type-C Fast Charging,
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
वक्ताओं ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षा प्रभारी सुश्री भावना वर्मा के मार्गदर्शन में बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में विभिन्न गमलों को आकर्षक ढंग से विभिन्न चित्रभित्तियो से डिजाइन कर उनमें पौधारोपण कर सजाया।
AD
only 37,998
OnePlus 12R (Sunset Dune, 8GB RAM, 256GB Storage)
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनोद गिरधर सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्रों के इस सृजनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी समाज हित में सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद बी.एड. कॉलेज, श्रीगंगानगर स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ